अंजुमन मोहम्मदिया सिपाह के तत्वावधान में ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम सम्पन्न

जौनपुर नामा
By -
0
सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की सीरत का गहराई से अध्ययन करने की ज़रूरत: आरिफ़ खान

जौनपुर:- शहर के मोहल्ला सिपाह का ऐतिहासिक जुलुस ईद मिलादुन्नबी स.अ.व व जुलूस ए मदहे सहाबा अंजुमन मोहम्मदिया सिपाह के तत्वावधान में परंपरागत रूप से मनाया गया। जुलूस सिपाह चौराहा पर स्थित मक़बरा फ़िरोज़ शाह से मुख्य अतिथि मोहम्मद आरिफ़ खान शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद उठकर अपने क़दीमी रास्तों से होता हुआ आस्ताना हज़रत अजमल शाह पर पहुंचकर जलसे के रूप में परिवर्तित हो गया। अंजुमन मोहम्मदिया के कंट्रोल रूम पर अध्यक्ष शादाब अख़्तर ने सभी अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत व अभिनंदन किया। जगह-जगह लगे स्टॉल पर फ़न ए सिपहगरी के अखाड़े अपने फ़न का मुज़ाहिरा कर रहे थे तो वहीं अंजुमनें पूरी रात नात व मनकबत के अशआर पढ़कर अपने पुरुस्कार को ग्रहण कर रही थीं। रात के आखीर पहर में जुलूस अपनी मंज़िल पर पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस पूरे जुलूस में प्रशासन भी चाक व चौबंद रहा। 

मुख्य अतिथि मोहम्मद आरिफ़ खान ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम जो हम मनाते हैं चाहिए कि सीरत का गहराई से अध्ययन करें आप सल्लाहु अलैहि वसल्लम की ज़िंदगी कैसी थी और आज हमारी ज़िंदगी कैसी गुज़र रही है। क्योंकि जिस नबी को हम मानने वाले व उम्मती हैं उस नबी के ही नक़्श ए क़दम पर न चलें ये एक ऐसी ग़लती है जो ना क़ाबिल ए माफ़ी है। डॉ. सरफ़राज़ खान चेयरमैन प्रतिनिधि जफराबाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि रबीउल अव्वल के पूरे महीने अलग अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में समस्त धर्म समुदाय के लोग एकत्रित होकर शिराज़ हिन्द जौनपुर की गंगा जमुनी रिवायत को मज़बूती प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में इरफान आज़मी,अलमास अहमद सिद्दीकी,मेराज खान,मंसूर अली,शोबी ताज क़ादरी,शकील मुमताज,अकरम अंसारी,मुन्ना मुजाहिद समेत मोहम्मद अरशद,मोहम्मद साद,साजिद अनवार,माजिद अनवार,हाजी इमरान अहमद,शहज़ादे अंसारी,मोहम्मद वसी,नुरुल हुदा, सोनू जीलानी,मोहम्मद अराफ़ात उपस्थित रहे। संचालन अजवद क़ासमी व अज़हरुद्दीन अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। अंत में कन्वीनर मोहम्मद आज़म बाबू ने आभार व्यक्त किया।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!