जौनपुर- एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष श्री शौकत अली के खिलाफ अभद्र भाषा, गोली मारने की धमकी जैसे असंसदीय-अशोभनीय भाषा मंसूबाबंद साजिश के तहत सोशल मीडिया के द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके विरोध में एआईएमआईएम जिला इकाई जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुँच कर एसपी सिटी महोदय को तहरीर सौंपी और करवाई की मांग किया ।इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर, अरुण राजभर टीवी चैनल के माध्यम से श्री शौकत अली के खिलाफ मंसूबाबंद तरीके से भड़का रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारी संख्या में श्री शौकत अली को धमकी दी जा रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ अशोभनीय भाषा को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। संविधान और कानून के दायरे में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि देश के किसी भी नागरिक को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। परन्तु सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर जी ढेरों वीडियो वायरल है,जहां वो कार्यकर्ताओं को पीला गमछा लगा कर कानून हाथ में लेने की वकालत करते हैं। उन्होंने कहा कि श्री शौकत अली के ब्यान से अगर कोई आहत है तो उसके लिए देश में कानून है,अदालत है, संविधान है। परन्तु कानून हाथ में लेने की इजाज़त किसी को नहीं है ।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों एआईएमआईएम अध्यक्ष श्री शौकत अली ने बहराइच में राजा सुहेलदेव को लेकर ब्यान दिया था।
इस मौके पर जिला महासचिव शाहनेयाज़ अहमद, इरशाद अहमद, जिला सभासद अतीक अहमद, जिला कोषाध्यक्ष कलीम हाशमी, शहजादे अंसारी, मुँगरा विधानसभा अध्यक्ष शाहआलम, सदर विधानसभा अध्यक्ष आशाद खान, शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद कैश, मल्हनी विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, मडियाहूँ विधानसभा अध्यक्ष जुनैद, हुजैफा खान, तारिक, अब्दुल्ला, अज़ीम मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।