जौनपुर- मुँगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत विगत दिनों शाहजहाँ-जहांगीर सगे दोनों भाई की हत्या के मामले को लेकर एआईएमआईएम का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में मृतक के गाँव पहुँच कर परिजनों से मुलाकात कर ताजियत पेश किया तथा घटना व कारवाई की जानकारी प्राप्त की। और न्याय हेतु हरसंभव मदद का विश्वास दिलाया।
जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि शाहजहाँ-जहांगीर हत्या प्रकरण ने पूरे जनपद को भयभीत कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी प्रवित्ति के लोगों का हौसला बुलंद है। आए दिन हत्त्या आम हो चुकी है । ज़ीरो टॉलरेंस की नीति, अपराधी प्रदेश छोड़ कर भाग गए जैसे वक्तव्य सिर्फ जुमला बन कर रह गया है । यूपी सरकार अपने हाथ से अपनी पीठ थपथपाने वाली सरकार बन चुकी है।
इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल पवारा थाना अंतर्गत राज्जुपुर गाँव पहुँच कर याकूब उर्फ पिंटू की पत्नी व माँ से मुलाकात किया। ज्ञात हो कि 7 अगस्त की रात याकूब का मृत शरीर उसके घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे मिला था। मृतक याकूब के परिजनों को हत्त्या की आशंका है । और परिजनों के मुताबिक इस प्रकरण में प्रथमिकी दर्ज नहीं हुई है ।जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने याकूब के परिवार को न्याय के लिए हर प्रकार की मदद का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर मुँगराबादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष शाहआलम, नगर सचिव कामरान अहमद, संयुक्त सचिव मोहम्मद अकरम, विधानसभा महासचिव शाहिद अंसारी, युवा अध्यक्ष मोहम्मद सलमान वीरेंद्र पाल, राहुल बौद्ध, निजामुद्दीन, खुर्शीद अहमद, सूफी अनवारूल हक, तारिक खान, सोनू मौजूद रहे ।