आज दिनांक 4 अगस्त को नगर के मोहल्ला रहीम नगर रौज़ा अर्ज़न में आगामी ईद मिलादुन्नबी स अ व व जुलूस ए मदहे सहाबा की तैयारियों के सम्बन्ध में अंजुमन रहिमिया की एक चुनावी मीटिंग का आयोजन निसार अहमद की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सर्व सम्मति से मोहम्मद आरिफ़ खान को अंजुमन रहिमिया का सदर चुना गया एवं शोएब खाँ अच्छू को सेक्रेटरी व इस्तेखारुल,शायर अज़ीम जौनपुरी को निज़ामी एवं एडवोकेट अरशद जमाल को खजांची मुन्तख़ब किया गया। उपस्थित लोगों ने सभी का गुलपोशी करके बधाई पेश की।
मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद आरिफ़ खान ने कहा कि मैं अंजुमन रहिमिया के समस्त पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझ नाचीज़ को सौंपी है। मैं अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ इस ज़िम्मेदारी को निभाने का भरपूर प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर कन्वीनर शाहनवाज मंजूर,निजामी अजीम जौनपुरी,इस्तखार उल हक प्रधान,मोहम्मद रफीक साहब,सैफ अहमद,मोहम्मद जफर, आफताब अहमद,निसार अहमद समेत आदि उपस्थित रहे।