कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं का जाना हाल चाल

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- जनपद के सीहीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ से आ रहे श्रद्धालुओं की डबल डेकर बस एक ट्रेलर से टकरा गई,जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता तत्काल सक्रिय हुए और घायलों की मदद के लिए अस्पताल पहुँचकर उनका हाल-चाल जाना। शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरिफ़ ख़ान एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल प्रशासन से मिलकर घायलों के उचित और निशुल्क इलाज की माँग की। साथ ही सीएमओ और सीएमएस से वार्ता कर यह सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया गया कि सभी घायलों को समय पर इलाज मिले और इलाज के बाद उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुँचाने की समुचित व्यवस्था की जाए।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री भूपेश बघेल,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज तथा जौनपुर के पूर्व विधायक नदीम जावेद ने वीडियो कॉल के माध्यम से घायलों और उनके परिजनों से संवाद किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस कठिन घड़ी में कांग्रेस परिवार पूरी मजबूती के साथ पीड़ित श्रद्धालुओं के साथ खड़ा है। पार्टी का हर कार्यकर्ता जरूरतमंद की सेवा और मदद के लिए हमेशा तत्पर है। यह हमारी परंपरा और प्रतिबद्धता का हिस्सा है कि किसी भी आपदा या दुर्घटना में पीड़ितजन अकेले नहीं छोड़े जाएंगे।

सत्यवीर सिंह और आरिफ़ ख़ान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानवता और सेवा की राजनीति में विश्वास करती है। हमारी प्राथमिकता है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर शाहनवाज मंजूर सभासद,वरुण शंकर चतुर्वेदी,मोहम्मद ताहिर, शब्बू भाई,साजिद मानू,अबुज़र शेख सभासद आदि उपस्थित रहे

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!