बेहतर शिक्षा से बदलेगी मुसलमानों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति- खालिद रशीद

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर। नगर के बदलापुर पड़ाव स्थित एक मैरेज लान में रविवार को “मुसलमानों की तालीमी, आर्थिक और सामाजिक तरक्की सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इसमें इस्लाम धर्म के जानकारों ने अपने-अपने मत रखे। देर शाम तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लखनऊ शाही इमाम इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन  मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

सम्मेलन में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि मुस्लिम समाज के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका है। अगर अच्छी शिक्षा मिले तो मुसलमान अपने लिए रोजगार के अवसर खुद तलाश कर सकता है। रोजगार मिलेगा तो मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक स्तर में भी क्रांतिकारी बदलाव आएगा। इस तरह के सम्मेलन के आयोजन की भी महती आवश्यकता है। समय-समय पर मुसलमानों के हितों के लिए चर्चा होती रहनी चाहिए। सम्मेलन में मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी, मौलाना तौफीक,डॉ अब्दुल अहद, मुजतबा खान आदि ने अपने वक्तव्य में कहा कि कहा कि ऐसे सम्मेलनों से समाज में जागरूकता बढ़ेगी। शिक्षा के माध्यम से सामाजिक व आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ मोहसिन खान ने किया। इस दौरान डॉ अखलाक, मौलाना नसीम हलीमी,डॉ वकील नज़ीर,मौलाना वसीम अहमद शेरवानी,डॉ नोमान खान,मज़हर आसिफ़,लाल मोहम्मद राईनी,डॉ सरफ़राज़ खान,मौलाना अनवार अहमद क़ासमी,डॉ अख्तर सईद,हिसामुद्दीन शाह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!