जौनपुर। नगर के नवाब यूसुफ रोड पर स्थित नोवा मेडिकल स्टोर का भव्य उद्घाटन मोहम्मद हसन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अब्दुल कादिर खान के हाथों मंगलवार को किया गया। प्राचार्य अब्दुल कादिर ने नोवा मेडिकल के प्रोपराइटर आसिफ खान व एहतेशाम खान को शुभकामनाएं दी और कहा कि जौनपुर जैसे शहर में जहां विभिन्न कंपनियों की कुछ दवाओं के लिए लोगों को दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। अब वह सभी दवाइयां ग्राहकों के लिए 20% डिस्काउंट पर उपलब्ध करा रहे हैं। दवाओं के साथ-साथ नोवा मेडिकल पर जनरल प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध है।
वहीं इस उद्घाटन समारोह में शहर के कई नामचीन शख्सियत भी उपस्थित रहे। असलम शेर खान,डॉ. सरफराज खान,मज़हर आसिफ़,सभासद अलमास सिद्दीकी,सभासद गप्पू मौर्य,इमरान बंटी,जफर मसूद,इरशाद मंसूरी,मास्टर शाहिद अलीम असलम शेर खान,डॉ. दानिश,ताज शोबी,डॉ अर्शी,डॉ. शाहिद खान,डा. अबू हमजा,आसिफ खान,ओसामा खान,दाऊद खान (गोलू) आदि लोगों ने पहुंच कर प्रोपराइटर आसिफ खान को शुभकामनाएं दी। आसिफ खान एवं एहतेशाम खान ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।