लॉयल वंडर स्कूल को मिला ICSE बोर्ड का ग्रांट, लोग दे रहे हैं प्रबंधक को मुबारकबाद

जौनपुर नामा
By -
0
मछली शहर(जौनपुर)। स्थानीय नगर के मोहल्ला फूल खां शाही रोड के समीप लॉयल वंडर स्कूल को मिला ICSE बोर्ड का ग्रांट। ग्रांट मिलने पर मछली शहर तहसील क्षेत्र में है खुशी का माहौल। उक्त स्कूल के प्रबन्धक एजाज़ खान को स्कूल के समस्त शिक्षकगण और क्षेत्र के लोग भी दे रहे हैं मुबारकबाद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  जौनपुर ज़िले का तीसरा ICSE बोर्ड से ग्रांट मिलने वाला स्कूल, मछली शहर का लॉयल वंडर स्कूल है,और मछली शहर तहसील में पहला। इत्तिला के मुताबिक़ जैसे ही क्षेत्र में इस की सूचना मिली लोगों में खुशी का लहर दौड़ पड़ा और स्कूल पहुंच कर लॉयल वंडर स्कूल के प्रबन्धक एजाज़ खान को बुके देकर मुबारक बाद पेश किया।
उम्मीद ऑफ पब्लिक के संवाददाता से बात करते हुए उक्त स्कूल के प्रबन्धक एजाज़ खान ने कहा कि पुरे शहर के लिए गर्व की बात है कि आपका अपना लॉयल वंडर स्कूल को ICSE बोर्ड से मान्यता मिला, मैं मछली शहर तहसील क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।

इस मौक़े पर उक्त स्कूल के प्रिंसिपल चित्रा रावी,शादाब अहमद (कोआर्डिनेटर), पूजा तिवारी, अंकिता श्रीवास्तव, दिनेश सिंह व समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे एवं नगर के बेलाल कुरैशी, सैफुल इस्लाम एडवोकेट, रवी अग्रहरि, शाहनवाज खान, कलाम कुरैशी आदि लोग ने फोन के ज़रिए मुबारकबाद दिया और मुबारकबाद देने वालों का सिलसिला जारी है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!