जौनपुर 21 अगस्त:- सेंट्रल सीरत कमेटी जौनपुर के बैनर तले जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम किदवई पार्क कोतवाली चौराहा पर 1 रबीउल अव्वल से लेकर 12 रबीउल अव्वल तक मनाया जाने वाला जलसा ए मिलाद अपनी प्राचीन परंपराओं के अनुसार इस वर्ष भी 24 अगस्त 2025 से शुरू होगा जिसमें विज्ञप्ति के माध्यम से कमेटी के संस्थापक असलम शेर खान व अध्यक्ष जावेद अज़ीम खान एडवोकेट ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष 25 साल होने पर जलसा ए मिलाद को सिल्वर जुबली के रूप में मनाएंगे और इस अवसर पर शहर के आम मुसलमानों के साथ ही नज़्म ख्वां अंजुमनों को भी अपनी शिरकत के लिए अपील करेंगे।
अध्यक्ष जावेद अज़ीम खान ने एक नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की जिसमें मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सद्दाम हुसैन व शकील मुमताज़ को कन्वीनर,फिरोज़ अहमद गांधी को नायब सदर दानिश इक़बाल पत्रकार को जनरल सेक्रेटरी अमजद अंसारी,सलीम मंसूरी,इरशाद अहमद, बिट्टू मुमताज़,रियाज़ आलम गुड्डू को सेक्रेटरी व क़ारी आज़ाद को खजांची मुन्तख़ब किया गया है इस अवसर पर संस्थापक असलम शेर खान ने समस्त पदाधिकारियों को बधाई दिया और सभी से एक जूट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही।