श्री गणपति पूजा एवं ईद मिलादुन्नबी को शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ मनाये जाये: डी एम

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की उपस्थिति में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में आगामी त्यौहारों श्री गणपति पूजा एवं ईद मिलादुन्नबी को शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ मनाये जाने की अपील की गयी। जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि त्यौहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे तथा जुलूस मार्ग पर सभी जर्जर तार बदल दिये जाये। उन्होंने ईओ को निर्देशित किया कि जुलूस के दौरान निराश्रित गोवंश सड़क पर न दिखे। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोतवाली के पास स्वास्थ्य कैंप और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। नगर मजिस्ट्रेट को सिविल डिफेंस की स्थापना करने के भी निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने निर्देश दिया कि त्यौहारों को प्रेम और भाईचारा के साथ मनाया जाए और सभी समुदायों में समन्वय स्थापित रहे। उन्होंने आसामाजिक तत्वों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।  

जिलाधिकारी ने गणेश पूजन त्यौहार को लेकर भी सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी कर लेने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद निर्देशित किया कि विसर्जन कुण्ड की तैयारी सुनिश्चित कर ले। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए सड़को पर गड्ढों को समय से ठीक कर लिया जाए अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया कि त्यौहारों के पूर्व स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक अवश्य करें। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान,मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह,जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, समस्त नगरीय निकाय के ई0ओ0,डीपीआरओ,डॉ शकील अहमद,इंद्रभान सिंह इंदु,डॉ क़मर अब्बास,मज़हर आसिफ़,अरशद क़ुरैशी,आरिफ़ हबीब खान,तौफ़ीक़ अली,दिलदार अहमद, संजीव यादव,विशाल खत्री,दीपक जावा सहित जिला शांति समिति के सदस्यगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!