मरकज़ी सीरत कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- आज दिनाँक 20 अगस्त 2025 को ईद मिलादुन्नबी स.अ.व की तैयारियों के सम्बंध में मरकज़ी सीरत कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मरकज़ी सीरत कमेटी के मज़हर आसिफ़ के नृतत्व में जिलाधिकारी जौनपुर से मिला। इस्लाम धर्म के अंतिम पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद स.अ.व के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी को 20 सूत्री मांगों का पत्र सौंपा गया जिलाधिकारी को दिया गए पत्र में विभिन्न मांगे की गई।

मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मज़हर आसिफ़ ने बताया कि तमाम मुसलमान पैग़म्बर मोहम्मद स.अ. व का जन्मदिन बहुत ही प्रसन्नता के साथ मनाते हैं। यह मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व है,इस दिन पैग़म्बर साहब के जन्मदिन की ख़ुशी में जनपद में जुलूस-ए मदहे सहाबा रज़ि.निकाला जाता है।
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र को सौंपे गए पत्र में बताया गया है कि चंद दर्शन के अनुसार 5 या 6 सितंबर को जौनपुर शहर का ऐतिहासिक जुलूस व जलसा जश्ने ईद मिलादुन्नबी स.अ.व एवं जुलूसे मदहे सहाबा बड़े ही शान व शौकत के साथ मनाया जाएगा जिसमें शहर की लगभग 30 नज़्म ख्वां अंजुमन 20 फने सिपाह गरी के अखाड़े जो कि 12 बजे दिन में शाही ईदगाह पर एकत्रित होना शुरु हो जायेंगे जो शाम 5 बजे जुलूस की शक्ल में शाही ईदगाह से उठकर अपने पुराने रास्तों से होते हुए कोतवाली चौराहा स्थित नियंत्रण कक्ष से होते हुए शाही अटाला मस्जिद पहुंच कर जलसे के रूप में परिवर्तित हो जाएंगे।

नगर के मुख्य मार्गों पर अंजुमन वा अखाड़ों के स्वागत के लिए समाजसेवी संगठनों द्वारा स्टाल व स्टेज लगाए जाएंगे जहां पर रुककर अंजुमनें कलाम पेश करेंगी तथा अखाड़े अपने फन का प्रदर्शन करेंगे। शहर के मुख्य व लिंक मार्गों पर विभिन्न सजावट कमेटियों द्वारा विद्युत झालरों से पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।
उक्त जुलूस व जलसे में सुबह से लेकर दूसरे दिन सुबह तक 50000 लोगों का आवागमन बना रहता है जिसमें महिलाएं,बुज़ुर्ग व बच्चे शामिल रहते हैं।जुलूस व जलसे की शोभा बढ़ाने हेतु भिन्न-भिन्न स्थानों पर अस्थाई दुकानें भी सजाई जाती हैं उक्त जुलूस व जलसे को संपन्न कराने हेतु आपसे निम्न मांगे की जाती हैं।

शाही ईदगाह से शाही अटाला मस्जिद तक गड्ढा मुक्त सड़कें।

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस व जलसे के मार्गों पर आवारा पशु व सूवर के प्रवेश पर रोक हेतु सम्बंधित विभाग को दिशा निर्देश।

5/6 सितंबर 2025 को शहर के मुख्य मार्गों पर साफ़-सफ़ाई एवं चूना छिड़काव

जुलूस के समय पुलिस बल की तैनाती

जुलूस के रास्तों पर शाम 4:00 बजे से वाहन व ई रिक्शा पर पूर्णतया प्रवेश पर रोक

आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु एंबुलेंस व मेडिकल कैम्प

आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु अग्निशमन यूनिट वाहन सहित तैनाती

इसके अतरिक्त जुलूस आदि की व्यवस्था बनाए रखने में भी दिक्कतें पेश आ सकती हैं। जिसके लिये सुरक्षा की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में हाजी अब्दुल अहद मुन्ने,डॉ.शकील अहमद,डॉ. हसीन बब्लू,ज़फ़र मसूद,अरशद क़ुरैशी,हफ़ीज़ शाह,शौकत अली मुन्ना राजा,फिरोज़ अहमद पप्पू,अकरम मंसूरी,नूरूद्दीन मंसूरी,शहाबुद्दीन विद्यार्थी,तौफ़ीक़ अली बाला,सलमान शेख़,दिलदार समेत आदि उपस्थित रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!