जौनपुर:- हज़रत हमज़ा चिश्ती का 550वां सालाना उर्स 29 अगस्त को

जौनपुर नामा
By -
0
अजवद क़ासमी
29 अगस्त दिन शुक्रवार को सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने विशेषरपुर स्थित दरगाह पर हज़रत हमज़ा चिश्ती (र.अ.) का सालाना उर्स बड़े ही शान व शौकत से पूरे अकीदत के साथ मनाया जायेगा। ऐतिहासिक उर्स में जनपद ही नहीं,अपितु प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु आकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशेर कुरैशी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी दरगाह कमेटी द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। उन्होंने आम जनमानस से उक्त कार्यक्रम में शामिल करने की अपील की है। 

कन्वीनर अरशद क़ुरैशी ने कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए कहा कि 29 अगस्त को फज्र की नमाज़ के बाद ग़ुस्ल मज़ार शरीफ,10 बजे जलसा ए मिलाद जिसमें मौलाना कयामुद्दीन,मौलाना शमसुद्दीन,नसीम जौनपुरी तक़रीर करेंगे जिसका समापन 12 बजे होगा। 1 बजे जुमा की नमाज़ अदा की जाएगी। सायं 4 बजे सेंट पैट्रिक स्कूल से बाबा की चादर आएगी जिसमें अखाड़ा रज्जब उस्ताद,अखाड़ा रसूलिया बलुआघाट,अखाड़ा शमसुद्दीन उस्ताद ताड़तला,7 बजे मज़ार की चादर पोशी,रात्रि 8 बजे राष्ट्रीय एकता कॉन्फ्रेंस,रात्रि 9 बजे क़व्वाली जो पूरी रात चलेगी,सुबह 6 बजे हज़रत हमज़ा चिश्ती को सलामी पेश करके उर्स को समाप्त कर दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!