आर्गेनाइजेशन ऑफ़ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स उत्तर प्रदेश के जोन 1 का सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

जौनपुर नामा
By -
3 minute read
0
जौनपुर:- केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर के तत्वाधान से आर्गेनाइजेशन ऑफ़ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स उत्तर प्रदेश के जोन 1 का सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 22.06.2025 केशवपुर स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। प्रदेश के 33 जिलो के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चंद्र यादव रहे। सभा की अध्यक्षता ओ0 सी0 डी0 यूपी के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने किया अतिथियों का स्वागत ओ0सी0डी0 यूपी के जोन महामंत्री श्याम सिंह ने किया,विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारीयो ने सभा के ओपन सेसन में दवा व्यापार से संबंधित समस्याओं को ओ0सी0डी0 यूपी के महामंत्री सुधीर अग्रवाल के सामने रखें जैसे ड्रग लाइसेंस के पोर्टल पर ड्रग लाइसेंस नवीनीकरण एवं पोर्टल से लाइसेंस संबंधित अन्य समस्याएं,दवा कंपनियों के मनमाना व्यवहार,दवाओं में अंधाधुन डिस्काउंट से उपजी समस्या,विगागीय उत्पीड़न प्राइवेट हॉस्पिटल में कंपनियों द्वारा सीधे सप्लाई तथा मोनोपॉली दवाओं की बिक्री जिसकी उपलब्धता बाजार में नही होती है।

ओसीडी यूपी के महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने माननीय मंत्री को केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन वन पोर्टल ऑनलाइन नेशनल ड्रग लाइसेंसिंग सिस्टम (ONDLS)में प्रदेश सरकार का निवेश मित्र से डेटा ट्रान्सफर ना हो पाने से नवीनीकरण संबंधित समस्याओं  तथा सदन के माध्यम से उपजे अन्य चिंताओं से अवगत कराया साथ में उन्होंने ऑनलाइन दवा बिक्री से समाज में पढ़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में अवगत कराए,मुख्य अतिथि माननीय मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सभा में आए हुए विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों का प्रशंसा करते हुए कहा कि दवा व्यवसायी का समाज के प्रति प्रतिबद्धता सराहनी है,आपदा हो या कोई  मानवीय संकट हो तो  दवा संगठन उपलब्ध रहता है। उन्होंने महामंत्री द्वारा उठाए गए मुद्दे,जैसे निवेश मित्र से ओ0एन0डी0एल0एस0 पोर्टल पर डाटा ट्रांसफर ना हो पाने की समस्या के निराकरण हेतु आश्वासन दिया,उन्होंने ऑनलाइन दवा बिक्री के दुरुपयोग की आशंका को स्वीकार किया तथा इस पर आगे बात करेंगे,उन्होंने विभागीय उत्पीड़न पर कहा कि दवा व्यवसाईयों को निर्भीकता से काम करना चाहिए कानून का राज्य है किसी की धमकी को स्वीकार नहीं करना है,यदि इस तरह कोई मामला संज्ञान में आएगा तो उस पर कार्यवाही होगी,महामंत्री के अनुरोध पर ओ सी डी यूपी की लखनऊ में आगामी सभा के लिए माननीय मुख्यमंत्री के समय के लिए उन्होंने आश्वासन दिया कि समय दिलवाने का प्रयास करेंगे।

मंच पर उपस्थित अतिविशिष्ट अतिथि  के रूप में ओ सी डी यूपी के अध्यक्ष राणा चावला,कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष परमजीत सिंहज़पी आर ओ योगेंद्र नाथ दुबे ,मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने अपने वक्तव्य को मंच से रखें,ओ सी डी यूपी के जोन 1 के अध्यक्ष नागमणि मिश्रा ने जोन संबंधित  समस्याओं को महामंत्री को अवगत कराया,जिसे महामंत्री ने समाधान के लिए आश्वासन दिए,सभा की अध्यक्षता कर रहे ओसीडी यूपी के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में  उन्होंने सभी को सही एवं सुरक्षित व्यवसाय करने के लिए कहा ,उन्होंने कहा कि दवा व्यवसाय केवल व्यवसाय ही नहीं बल्कि सेवा  का माध्यम है,मनमाना डिस्काउंट पर चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि इससे व्यवसाय समाप्त हो जायेगा इससे किसी का भला नहीं होगा,हॉस्पिटल में मोनोपोली दवा की बिक्री जिस पर मनमाना मूल्य और जिसकी उपलब्धता बाहर नही होती है ऐसी कंपनियों को चिन्हित किया जाय ,अंत में सभा का समापन करते हुए उन्होंने मंचस्थ और सभा में आए हुए सभी प्रतिनिधियो का आभार प्रकट किया तथा सम्मेलन को सफल बनने में केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर के पदाधिकारियों के योगदान को सराहा और धन्यवाद दिया।

मंच का संचालन संस्था के चेयरमैन शकील अहमद ने किया इस अवसर पर संस्था के महामंत्री वंशीधर मौर्य,अखिलेश श्रीवास्तव,संजीव कुमार सिंह,आशुतोष सिंह,कमल कुमार,आनंद साहू,विकास गुप्ता ,प्रशांत मौर्य,अनिल कुमार,प्रशांत सिंह,महेश पाण्डेय,नीतीश श्रीवास्तव, श्याम गुप्ता,अवधेश्वर केसरवानी,अखिलेश प्रजापति,सुनील गुप्ता,विनय गुप्ता,दीपक श्रीवास्तव रामकृपाल जायसवाल,धनजय सिंह,श्याम वर्मा,संरक्षक मंडल से राजदेव यादव,विनय गुप्ता और सोमेश्वर केसरवानी उपस्थित रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!