जौनपुर:- एआईएमआईएम जौनपुर इकाई के द्वारा जनसमस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय के नाम पाँच सूत्रीय ज्ञापन जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में एसडीएम मोहोदया को सौंपा गया। ज्ञापन में जौनपुर शहर की ख़स्ताहाल सड़क व गलियों का त्वरित निर्माण,जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र विलम्ब से जारी होने की समस्या,छुट्टा पशु व आवारा कुत्तो को लेकर समस्या,वन विहार पार्क को पुनः जनता के लिए खोलने तथा दोहरा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की माँग पुरज़ोर तरीके से उठाई गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि जौनपुर शहर की सड़क व गलियों की हालत बदतर हो चुकी है। सीवर लाइन का कार्य धीमी गति से हो रहा है। जहाँ सीवर कार्य पूर्ण हो चुका है वहाँ भी सड़कों व गलियों का निर्माण नही हो रहा है, जिस कारण आवागमन मे दिक्कत हो रही है। बारिश के मौसम में आए दिन सड़क धसने के कारण वाहन गड्ढे में फंस जा रहे हैं, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र देरी से जारी होना एक बड़ी समस्या है, अवेदको को कलेक्ट्रेट से नगर पालिका दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। आवेदकों के मुताबिक 6 से 8 मांह का समय लग रहा है। जिला प्रशासन जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने की समय सीमा निर्धारित करे। उन्होंने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों की समस्या बड़ी समस्या है,जिला प्रशासन एनिमल बर्थ कंट्रोल के तहत कार्यकर्म चला कर आवारा कुत्तों की नसबंदी व उन्हें रेस्कू कर आबादी से छोड़ने की आवश्यकता है।
पूर्वांचल संयुक्त सचिव जावेद सिद्दीकी ने कहा कि छुट्टा पशु रात्रि के समय झुंड बना कर बीच सड़कों पर बैठी रहती हैं, जिससे गंदगी भी होती है और आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं। जिला महासचिव इरशाद अहमद ने कहा कि वन विहार जौनपुर का प्रमुख आकर्षण का केंद्र था, परंतु लम्बे समय से बन्द पड़ा हुआ है, जनता के लिए इसका खुलना अतिअवश्यक है । जिला संयुक्त सचिव मुरारी पंडित ने कहा कि जौनपुर की लाखों की आबादी के लिए सिर्फ लोहिया पार्क,शाही किला या एक- दो छोटे पार्क ही शहर में मौजूद हैं,वन विहार की पुनः खोलने की आवश्यकता है,जिससे जनता उसका उपयोग कर सके। जिला संयुक्त सचिव शाहंशाह खान ने कहा कि दोहरा जौनपुर के लिए इक अभिशाप की तरह है। इसके सेवन से कैन्सर की संभावना बढ़ जाती है। वहीं जिला कोषाध्यक्ष कलीम हाशमी ने कहा कि जिला प्रशासन ने दोहरा पर प्रतिबंध लगाया हुवा है, इसके बावजूद इसकी बिक्री हो रही है। दोहरे पर पूर्ण प्रतिबंध की आवश्यकता है।
इस मौके पर जिला महासचिव शाहनेयाज़ अहमद, जिला सचिव सभासद अतीक अहमद,शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद कैश,मुंगरा विधानसभा अध्यक्ष शाह आलम,मल्हनी विधानसभा अध्यक्ष मोहम्माद राशिद,ज़फराबाद विधानसभा अध्यक्ष मुस्ताक हाशमी,कमलेश गौतम, कासिम,सलाहुद्दीन हाशमी,हुजैफा खान,तारिक, शाद,अब्दुल्ला,नसीम मुख्य रूप से मौजूद रहें।