जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर मेन द्वारा स्वर्गीय सायमा खान की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर तकिया स्थित अल-मदनी पब्लिक स्कूल में 235 छात्र-छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित किट वितरित की गईं। इन किटों में स्टेशनरी, शैक्षिक सामग्री, स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी वस्तुएं एवं पोषण सामग्री शामिल थी। किट पाकर बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता देखने लायक थी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. रामसूरत मौर्य ने बच्चों को अपने हाथों से किट वितरित की।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि मरहूमा सायमा खान की मृत्यु 21 जुलाई 2015 को एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। उनकी स्मृति में हर वर्ष इस प्रकार के सेवा कार्य आयोजित किए जाते हैं। मुख्य अतिथि श्रीमती मनोरमा मौर्य ने कहा कि गरीब और असहाय बच्चों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा कार्यों में उनकी ओर से जो भी सहयोग संभव होगा, वह सदैव तैयार रहेंगी। विशिष्ट अतिथि डॉ. रामसूरत मौर्य ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता कर जो संतोष मिलता है, वह किसी और चीज़ में नहीं है। उन्होंने ऐसे आयोजनों की सराहना की।
मदरसे के संरक्षक मौलाना वसीम शेरवानी ने स्कूल में हो रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में मरहूमा सायमा खान की स्मृति में उनके पिता श्री शकील अहमद द्वारा स्कूल में एक हॉल का निर्माण भी कराया गया है। कार्यक्रम का संचालन सैफ मोहम्मद मुस्तफा ने किया। अंत में शकील अहमद ने सभी आगंतुकों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अरुण त्रिपाठी,योगेश साहू,रंजीत सिंह, मनोज चतुर्वेदी,आरिफ हबीब,अरशद कुरैशी, अनवारूल हक गुड्डू,डॉ. प्रमोद मौर्य,सोमित डे, रवि श्रीवास्तव सहित मदरसे के शिक्षकगण और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।