जौनपुर:- शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न

जौनपुर नामा
By -
0
अनुसाशन और सक्रियता ही संगठन को मजबूत बनाता है, पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन करना हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी की प्रथम जिम्मेदारी होना चाहिए। उक्त बातें जौनपुर शहर के इंदिरा भवन में शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के कोआर्डिनेटर राजेश कुमार राकेश ने शनिवार को कहा।
कोआर्डिनेटर राजेश कुमार राकेश ने कहा कि सक्रिय, अनुशासित और समर्पित कार्यकर्ता ही संगठन की मजबूत बनाता है, ऐसे सभी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस उचित सम्मान देगी। राजेश कुमार ने आगे कहा कि राहुल गांधी जी फासिस्टवादी सरकार से लगातार लड़ रहे हैं, केन्द्र व प्रदेश की सरकार पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बन गयी है, सरकार वाह्य और आंतरिक सुरक्षा के नाम पर विफल हो गयी है। कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर राहुल गांधी के मुहब्बत का संदेश और मोदी सरकार की तानाशाही नीतियों से जनता को अवगत करायें।शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान ने संगठन सृजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि संगठन के आधारभूत ढांचे को सक्रिय और गतिशील बनाने के लिए बूथ और वार्ड स्तर पर नये और जिम्मेदार पादाधिकारियो को मौका दिया जाएगा। शहर अध्यक्ष ने आगे कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभी से लग जाए। कांग्रेस के सभासद शहनवाज मंजूर ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ होता है,हर बूथ हर वार्ड पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम तैयार किया जाएगा। इस मौके पर अश्वनी कुमार मौर्य,वरुण शंकर चतुर्वेदी रिंकू पंडित,अभिनव सिंह सनी ,अजीमुद्दीन शेख ,अनीश अहमद ,बाड़ू राम ,मोहम्मद ताहिर, अबूजर शेख सभासद,गौरव कुशवाहा ,कैलाश नाथ मौर्या ,बिलाल नदीम ,शाफिकर रहमान ,सैयद बाकर मेहंदी ,रवि यादव ,मोहम्मद अशरफ ,जाएगम अब्बास ,शब्बू भाई ,साजिद मानू, अर्जुन पंजाबी ,राजकुमार गुप्ता ,हबीब खान सुरूर ,मुकुल सोनकर ,अशरफ आदि उपस्थित रहे

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!