जौनपुर। रविवार को शही ईदगाह में ईद-उल-अज़हा के सिलसिले में एक बैठक हुई जिसका आगाज़ कलामे पाक से हसन शोऐब ने किया। और जनाब हाजी शमीम एडवोकेट की सदारत में बैठक सम्पन्न हुई । इस मौके पर सेक्रेटरी मो० शोऐब खान अच्छू ने कहा हर साल की तरह इस साल भी शाही ईदगाह में साफ सफाई और रंगाई पुताई का काम शुरू हो गया ताकि वक़्त से पुरा काम हो सके और शाही ईदगाह के पूर्वी गेट पर एक पेड़ बहुत बड़ा हो गया जिससे शाही गेट का पत्थर बाहर निकल रहा कभी भी खतरा हो सकता है इस लिए आला अधिकारियों को पहले ही अवगत कराया जा चुका ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके।कमालुद्दीन अन्सारी ने कहा कि जिस तरह शाही ईदगाह कमेटी ईदुल फितर में अपने काम को अंजाम बखूबी तरह से अंजाम दिया था। उसी तरह कमेटी के सभी पदाधिकारी लगे रहे और ईद उल अज़हा की भी नमाज़ सकुशल सम्पन्न हो। और साथ ही शाही ईदगाह के गेट का काम शुरू कर दिया जाए। शकील मंसूरी ने सभी लोगों को मुबारकबाद दी और कहा जहां भी हमसे काम लेना है हम वहां आप लोगों के साथ मौजूद रहूंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कमेटी के उपाध्यक्ष हाजी मो० शमीम एडवोकेट ने कहा कि हमारी पूरी कमेटी के लोगों ने जो काम किया है उस काम की अवाम सराहना कर रही हैं।उसी तरह ईद उल अज़हा के मौक़े पर भी काम करना है ताकि शहर के लोगों का हमेशा सहयोग मिलता रहे। बैठक का संचालन नेयाज़ ताहिर एडवोकेट ने किया इस मौके पर मुख्य रूप से मो० खालिद खान, मीडिया प्रभारी अबुलखैर राईन, अज़ीम जौनपुरी,मो० ज़फ़र खान राजा आमिर हसन, मो० चांद आदि मौजूद रहे
3/related/default