अल्फ़ा हेल्थ केयर हॉस्पिटल ने किया निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- अल्फ़ा हेल्थ केयर हॉस्पिटल ने रविवार को चम्बल तारा मल्हनी रोड स्थित सभासद देवेंद्र मौर्या सभासद प्रतिनिधि के घर के सामने प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक निःशुल्क मेडिकल एवं स्त्री रोग कैम्प का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प में 200 से अधिक मरीज़ों का निःशुल्क इलाज किया गया और उन्हें मुफ़्त दवाएं भी वितरित की गयी।

मीडिया से बात चीत के दौरान डॉ.मोहम्मद चांद बागवान डायरेक्टर अल्फ़ा हेल्थ केयर हॉस्पिटल ने बताया कि आज इस मेडिकल कैम्प में यूरिक एसिड,लिपिड प्रोफाइल,शुगर,फिजियोथेरेपी आदि के लिये निःशुल्क परामर्श किया गया और साथ ही मरीजों को एक्सरसाइज भी बताया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे इलाक़ो में जहाँ मरीज़ पैसों के अभाव या घर की समस्याओं के कारण या शहर दूर होने की वजह से रेगुलर डॉक्टर्स से संपर्क में नहीं रह पाते हैं तो उनकी सुविधाओं के लिये अल्फ़ा हेल्थ केयर हॉस्पिटल की तरफ़ से निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन करके उनका निःशुल्क इलाज किया जा रहा है और जागरूक भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर डॉ.मोहम्मद चांद बागवान,डॉ.यसीरा अली,डॉ.प्रतीक जौहरी,गुलरेज़ अंसारी,हुसैन,दाऊद खान,हमज़ा,अब्दुल्लाह,हर्ष,साद,नेहा,शैलेन्द्र मौर्या आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!