जौनपुर:- उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी के तत्वावधान में एंव यूनिवर्सल ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से दिनांक 26 फ़रवरी 2025 समय सायं 2 बजे से नगर के मोहल्ला ढालगर टोला राजा बाज़ार में स्थित हिंदी भवन में ग़ालिब एवं इक़बाल पर मुशायरा व सेमिनार के साथ एवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन मशहूर शायर अहमद निसार की अध्यक्षता में किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सैय्यद नजमुल हसन नजमी प्रबंधक शिया कॉलेज जौनपुर एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर तुफ़ैल अंसारी,अजय कुमार,धीरेंद्र साहिल,अलमदार नज़र उपस्थित रहेंगे।
शायर अहमद निसार डॉ.अल्लामा इक़बाल पर एवं शहंशाह सोनवी मिर्ज़ा ग़ालिब पर मक़ाला पेश करेंगे तो वहीं डॉ.नायाब बलियावी,डॉ.शहंशाह सोनवी,हैदर कोरलवी,प्रखर जौनपुरी,अकरम जौनपुरी,वहदत जौनपुरी,डॉ.अख़्तर सईद,गिरिश श्रीवास्तव,रज़ा नाज़िम,अशरफ़ उन्नावी,महमूद फूलपुरी,शादाब बनारसी अपनी कविताओं से श्रोताओं को मनमुग्ध करेंगें। तत्पश्चात उर्दू अदब व ज़बान में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को समान्नित किया जायेगा। संचालन असलम नक़वी करेंगे। मोहम्मद रज़ा खान,नबी हैदर,एज़ाज़ रज़ा,आरिश ज़ैदी स्वागत कर्ता के रूप में मौजूद होंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी समस्त लोगों से शिरकत की अपील करती है।