आज दिनांक 23/02/25 को शाही ईदगाह कमेटी के तत्वावधान में ईद उल-फितर को लेकर एक आवश्यक बैठक शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मुमताज़ अली एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसकी शुरुआत तिलावत ए क़ुरआन से किया गया। उसके बाद शाही ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद शोएब खां अछछू ने पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाई तत्पश्चात आगामी ईद उल फितर की नमाज़ की तैयारियों व इन्तेज़ामत के सिलसिले में गहन विचार व विमर्श किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में हर व्यक्ति को एक एक काम सौंपा गया ताकि नमाज़िओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी शमीम अहमद एडवोकेट,अज़ीज़ फरीदी,हाजी मोहम्मद इमरान,ज़फ़र खान,शोएब क़ादरी,मोहम्मद अली,मोहम्मद साद,डॉक्टर फैसल,अज़ीम जौनपुरी समेत अन्य लोग मीटिंग में उपस्थित रहे। संचालन नियाज़ ताहिर शेखू एडवोकेट ने किया।