जौनपुर:- अघोर गुरु पीठ बनौरा रायगढ़ औघड़ संत परम पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के मार्गदर्शन में जनकल्याण हेतु अवधूत कुटी खानापट्टी सिकरारा जौनपुर में नि :शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। परम पूज्य प्रियदर्शी राम जी बाबा के परम शिष्य आशीर्वाद हॉस्पिटल के डॉक्टर विनोद कुमार हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर अंजु स्त्री एवं प्रसूत रोग विशेषज्ञ द्वारा लगभग 310 मरीज़ों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके औषधि का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर अवधूत कुटी खाना पट्टी के आचार्य दिलीप पारीक एवं दुष्यंत सिंह इंजीनियर अमित श्रीवास्तव जितेंद्र सिंह पंकज श्रीवास्तव हैप्पी सोनू सिंह विनोद सिंह व चपरा मऊ प्रधान ओम प्रकाश यादव मुकेश यादव गुंजन श्रीवास्तव मोहम्मद अजहर प्रदीप तिवारी प्रवीण श्रीवास्तव आनंद तिवारी सौरभ मिश्रा प्रह्लाद आदि विभिन्न लोग उपस्थित रहे ग्राम प्रधान विनय सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।