सेंट जोसेफ़ स्कूल में बाल मेला का हुआ आयोजन

जौनपुर नामा
By -
0
किताबी ज्ञान से हट कर बच्चों को कुछ अलग चीजें भी सिखाई जाएं। डॉ नोमान

जौनपुर:- शहर के मानिक चौक मोहल्ले में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में शनिवार को बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र और छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और पकवानों से संबंधित स्टॉल शिक्षकों की निगरानी में लगाए,बाल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व शासकीय अधिवक्ता जौनपुर राजीव गुप्ता एडवोकेट के हाथों फीता काट कर किया गया,इस दौरान उन्होंने अलग अलग स्टालों पर पहुंच कर छात्रों से बातचीत की और संबंधित जानकारी हासिल की।

इस दौरान राजीव गुप्ता एडवोकेट ने मीडिया से बातचीत करते हुवे कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है,उन्होंने स्कूल प्रशासन की प्रशंसा करते हुवे कहा कि जिस तरह यह कार्यक्रम सजाया और संवारा गया है काबिले तारीफ है,उन्होंने कहा कि आज के दौर में स्कूली शिक्षा के साथ बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर जोर देने की भी आवश्यकता महसूस हो रही है,ताकि बच्चों को यह बताया जा सके कि अपने से बड़ों और माता पिता का किस तरह आदर और सम्मान करना है।

वहीं सेंट जोसेफ ग्रुप आफ स्कूल्स के चेयरमैन डाक्टर नोमान खान ने कहा कि वो लगातार इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि किताबी ज्ञान से हट कर बच्चों को कुछ अलग चीजें भी सिखाई जाएं,बाल मेले के माध्यम से बच्चों को देश के अलग अलग राज्यों की संस्कृति और उनके खान पान के बारे में बताया जा रहा है,साथ ही इस बात की भी कोशिश की जा रही है कि स्कूल में शिक्षा के माहौल से हट कर बच्चों के मनोरंजन के लिए एक माहौल तैयार किया जा सके जहां बच्चे हर तरह के तनाव से दूर हो कर जीवन का आनंद लें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!