दो शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- कोतवाली पुलिस ने कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के जेवरात नगदी रुपए व मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी भंडारी तारकेश्वर राय चौकी प्रभारी पुरानी बाजार सुनील कुमार यादव चौकी प्रभारी राज कॉलेज राम प्रकाश यादव सहयोगी जवानों के साथ गश्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि राजा साहब पोखरे पर चोरों का गिरोह मौजूद है जिनके पास चोरी का काफी माल वह रुपया है। मुखबिर की बात का विश्वास करके शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा सहयोगी जवानों के साथ छापेमारी कर मोहम्मद मोनू उर्फ दिलशाद पुत्र शगीर निवासी धरनीधरपुर थाना कोतवाली और उसके साथी मोहम्मद आसिम पुत्र रफीक निवासी धरनीधरपुर नूर खान कुआं थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर इनके पास से एक आदत सोने का मंगलसूत्र एक आदत अंगूठी एक जोड़ा कान का बाला दो नाक की कीलें एक सफेद धातु की चैन तीन जोड़ा पायल तथा 10 हजार ₹500 नगद बरामद किया है।

पुलिस ने 373 बंटे 23 धारा 457 380 का मुकदमा राकेश मोर्य पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण मौर्य निवासी हरि नगर कॉलोनी धरनीधरपुर यहां से चोरी गया माल के अलावा मुकदमा अपराध संख्या 356 बंटे 23 धारा 457 380 डाली गुप्ता पत्नी सुनील कुमार गुप्ता के निवासी मल्हनी पड़ाव के यहां से चोरी गया माल बरामद किया है। पुलिस  इस घटना में शामिल एक अन्य चोर को गिरफ्तार कर पहले से जेल भेज दिया था। इन चोरों की पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही थी। पकड़े गए चोरों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। 

घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए यह आरोपी दिन में कूड़ा बीनने का काम किया करते थे और जिन मकानों में ताले लगे रहते थे उन्हें दिन में देखकर रात में ताला तोड़कर चोरी कर लिया करते थे। पकड़े गए आरोपी मोनू पहले से ही पांच गंभीर अपराधों में जेल जा चुका है। जबकि असीम तीन बार कोतवाली में अपना रिकॉर्ड दर्ज करा चुका है। पुलिस को यह बड़ी सफलता हासिल हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!