व्यापारियों की सहमति से लिया गया सर्वसम्मत निर्णय
जौनपुर:- लोक शक्ति उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब गुरैनी में शनिवार के दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस निर्णय का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस निर्णय से क्षेत्र के व्यापारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है और इससे व्यापारिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी। व्यापारियों ने निर्णय का स्वागत करते हुए इसका पालन करने का आश्वासन दिया है।
निर्णय का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोक शक्ति उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों से निर्णय का पालन करने का आग्रह किया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल, प्रदेश महामंत्री अनवारुल हक उर्फ गुड्डू और अध्यक्ष हुजैफा अहमद,मोहम्मद सलीम,सुनील कुमार,अब्दुल कादिर,नौशाद आलम,मोहम्मद आमिर,रवि गुप्ता,सुरेंद्र कुमार,मोहम्मद आदिल, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद नदीम,चंद्रभान,मोहम्मद एहसान,मोहम्मद अरमान,मोहम्मद फहीम,मोहम्मद ताहिर,जैद नजफ,मोहम्मद अब्दुल्ला,राम सबद बिन्द,समेत कई प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए निर्णय का पालन सुनिश्चित कराने का प्रयास किया।