विधवा महिला को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, पुलिस कातिल को पकड़ने में जुटी

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बलोच टोला में प्रेमी ने विधवा प्रेमिका को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त मोहल्ले के स्वर्गीय शहाबुद्दीन की पत्नी शकीमुन निशा पति के मृत्यु के कुछ दिन बाद घर के बगल में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति के प्रेम जाल में फंस गई। इसी बीच  दोनों प्रेमी प्रेमिका में अक्सर कुछ अनबन हुआ करती थी लेकिन बाद में दोनों में समझौता हो जाया करता था। सोमवार रात लगभग 8:00 बजे महिला का उसके प्रेमी से कुछ विवाद हो गया। इसी बीच विवाद कुछ इतना ज्यादा बढ़ा की प्रेमी ने चाकू मार कर प्रेमिका को घायल कर दिया। घायल महिला को परिवार के लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे देखकर मृत्यु घोषित कर दिया। मृतका के पुत्र जावेद पुत्र स्वर्गीय शहाबुद्दीन ने कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने जावेद की तहरीर के आधार पर रुस्तम पुत्र अज्ञात निवासी बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी सिपाह धनंजय कुमार राय और सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ पुलिस घटना में आरोपी रुस्तम की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!