भारतीय जानता पार्टी की सोच और विचारधारा इस देश को तोड़ने बाली है ,लगातार संविधान पर कुठाराघात करने का प्रयास संघ और बीजेपी के नेताओं द्वारा किया जा रहा है मगर श्री राहुल गांधी की और प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता संगठन को मज़बूत करने के साथ साथ संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है । आज देश का नौजवान हो किसान हो दलित हो अगड़ा हो या पिछड़ा महिला हो या छात्र सब परेशान है ,सब अपने हक़ और हुकक की आवाज़ की लड़ाई को लड रहे है ।मगर नरेंद्र मोदी और योगी की सरकार लोकतंत्र का चीरहरण करने का लगातार प्रयास कर रही है।
उक्त बाते उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कोआर्डिनेटर सुधाकर तिवारी जी ने उमरपुर वार्ड में संगठन सृजन अभियान के बैठक में कहा। बैठक की अध्यक्षता आरिफ़ ख़ान और संचालन अमित मिश्रा ने किया। बैठक को प्रदेश कांग्रेस के सचिव सत्यवीर सिंह ने संबोधन किया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश उपाध्याय , बेलाल नदीम ,वरुणा शंकर चतुर्वेदी , विशाल सेठ , सद्दाम ख़ान , सिराज ख़ान , अमन श्रीवास्तव , सौरभ सिंह , नरेंद्र श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र बिंद , सुखराम बिंद , शंकर बिंद , गोपाल बिंद , अनीता बिंद , सीता रानी , कलावती , राधा सोनकर सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे ।