सख़्त गर्मी में पानी न मिलने से जूझ रहे मोहल्ला वासी

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर। नगर के मोहल्ला दिवान शाह कबीर 'उर्फ' ताड़तला वार्ड नम्बर 37 में पानी की समस्या काफी दिनों से चल रही है। जिससे मोहल्ला वासियों को इस शिद्दत भरी गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले वर्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा एक ट्युबवेल (नदी के किनारे) लगाया गया था। जिससे पानी की सप्लाई होने लगी परन्तु पानी की सप्लाई मोहल्ले में पिछे की तरफ पाइप लाइन न होने के कारण (मुख्तार वाटर प्लांट से लेकर अज़ीज़ बर्फ वाले के मकान तक,अज़ीज़ बर्फ वाले के मकान से बबलू दुध वाले के मकान तक एवं दीवान शाह कबीर मज़ार से होत हुए ए.एन. मान्टेसरी स्कूल तक के मकानों तक) पानी की सप्लाई नहीं पहुँचने के कारण समस्याओं का सामना करना होता है। 

किसी तरह कनेक्शन राहत वाटर प्लांट के पास से करा भी लिया गया तो पानी घर तक नहीं आता है क्यों की पानी का फोर्स कम होने,अधिक दूरी होने के कारण वहाँ तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है। सभी लोग किसी तरह आस पास के घरों से पानी भर कर अपना काम कर लेते हैं लेकिन इस शदीद गर्मी के मौसम में पानी की समस्या अत्यधिक बढ़ जाती है। इस विषय में वार्ड से कुछ महिलायें एवं विष्णु सेठ सभासद भी नगर पालिका परिषद गये थे उनकों बताया गया कि उक्त स्थल पर जल्द ही ट्युबवेल लगाया जायेगा और नगर पालिका परिषद जौनपुर से जे.ई एवं सभासद द्वारा वार्ड में आकर सर्वे भी किया गया है। मगर उसके बाद भी कोई कार्य नहीं किया गया है पानी की समस्या यथावत बनी हुई है। आज वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी जौनपुर से अनुरोध करते हुए पत्र के माध्यम से उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया है इस समस्या का समाधान अपने स्तर से सर्वे कराते हुए जल्द कराने का कष्ट करें जिससे पानी की सप्लाई सभी घरों तक पहुँच सके।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!