कूबा इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएससी परीक्षा में किया बेहतरीन प्रदर्शन

जौनपुर नामा
By -
0
जनपद के शिक्षा जगत में एक बार फिर खुशखबरी की लहर दौड़ गई है। 

क्षेत्र के उसरहटा स्थित कूबा इंटरनेशनल स्कूल के सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में स्थानीय छात्रा मुनज़्ज़ा हसन ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय कूबा इंटरनेशनल स्कूल के साथ साथ अपने माँ बाप और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस शानदार सफलता के साथ ही मुनज़्ज़ा ने अपने स्कूल में टॉप किया है और क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें मुनज़्ज़ा की इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही विद्यालय, परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल प्रशासन और शिक्षकों ने भी उनकी सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

वहीं मैसम सिद्दीकी ने 76 प्रतिशत अंक पाकर दिव्तीय स्थान प्राप्त किया।साथ ही युमना आज़म ने 75.8 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। दसवीं परीक्षा परिणाम में स्कूल के प्रबंधक अबरार अहमद के पुत्र अब्दुर्रहमान ने 96.6 प्रतिशत अंक लाकर इतिहास रचते हुए दसवीं के स्कूल टॉपर बने।रूमा खान ने 94 प्रतिशत अंक के साथ दिव्तीय और सदफ ज़ोया ने 93.2 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं। परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत छात्र छात्राओं में भारी जोश और उमंग उत्साह देखने को मिला।

विद्यालय के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए प्रबंधक अबरार अहमद ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की विद्यालय परिवार हर मेधावी छात्र छात्रा को हर सम्भव मदद का प्रयास करेगा ताकि आगे भविष्य में कामयाबी की और बुलंदियों को छुएं। बताते चले 12 वी कक्षा में उरूज फातिमा और मैसम सिद्दीकी ने उर्दू विषय मे प्राप्तांक 100 में 100 अंक लाकर इतिहास रच दिया। वहीं दसवी कक्षा में भी जैनब ने उर्दू विषय मे प्राप्त 100 में 100 अंक लाकर विद्यालय की परंपरा को आगे बढ़ाया। विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!