जौनपर:- शहर कांग्रेस कमेटी के संग तमाम फ्रंटल अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न

जौनपुर नामा
By -
0
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी के संगठन को नये सिरे से सृजित,संगठित व गतिशील बनाने हेतु अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा नियुक्त कोऑर्डिनेटर श्री सुधाकर तिवारी जी ने शहर कांग्रेस कमेटी के संग तमाम फ्रंटल अध्यक्षों की बैठक लिया तथा पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह वक्तव्य दिएवर्तमान सरकार से देश की जनता किसान मजदूर नौजवान छोटे व्यापारी नौकरी पेशा लोग डॉक्टर इंजीनियर अध्यापक शोधकर्ता और देश की मातृ शक्ति महिलाएं सिर्फ हताश और निराश नहीं है बल्कि हर पल हर क्षण उनको सरकारी महक में द्वारा प्रताड़ित करने का डर लगा रहता है न्याय की बात तो छोड़िए थाने में बलात्कार थाने में हत्या कचहरी में गोलीबारी राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के साथ अत्याचार भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई से जनता त्रस्त है। देशवासी इतना सब कुछ बर्दाश्त करने के बावजूद एक बात से मुत्मइन रहते थे कि देश की सीमाएं और देश की आंतरिक सुरक्षा ठीक-ठाक रहे आधे पेट रह लेंगे बेरोजगारी सह लेंगे सरकार की गुंडागर्दी तानाशाही भी बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन देश सुरक्षित रहेगा तो आज नहीं कल यह हालत सुधर जाएंगे परंतु दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा और देश की सामरिक शक्ति के साथ अक्षम्य  अपराध किया है जो ना काबिले बर्दाश्त है। 

हमने इस देश को आजाद कराने से लेकर देश को चांद और मंगल पर पहुंचने से लेकर पूरी दुनिया में अपनी साख कायम रखने के लिए कुर्बानियां दी हैं संघर्ष किया है विपरीत परिस्थितियों में हमने लड़कर विजय हासिल की है तो फिर  हम इस देश को दुश्मन के हाथों पराजित होते हुए और टूटे हुए कैसे देख सकते हैं। आप सब लोग समझदार हैं पढ़े लिखे हैं पुलवामा के बाद जम्मू कश्मीर का डीवाईएसपी देवेंद्र सिंह जिसकी गाड़ी में जिंदा आतंकवादी पकड़े गए उसके खिलाफ इस सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की जो इस बात का सबूत है की सरकार पुलवामा का सच देश के सामने नहीं रखना चाहती है क्यों नहीं रखना चाहती यह बताने की जरूरत नहीं है एक गुजरात का आदमी प्रधानमंत्री कार्यालय का ऑफिसर होने का दावा कर के देश की अति संवेदनशील सीमाओं का बकायदे सरकारी सुरक्षा लेकर दौरे करता है और एक नहीं तीन-तीन बार वह ऐसा करता है फिर पकड़ा जाता है और सरकार उसके खिलाफ भी कोई कार्यवाही नहीं करती। 

अभी हाल में पहलगाम में हुए तथाकथित आतंकी हमले जिसमें हमारे 27 मासूम भारतीय मारे गए और आज तक सरकारी है बताने की स्थिति में नहीं है कि वह आतंकवादी कहां गए उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की गई। मेरा आरोप है कि मोदी सरकार ने देश की जनता को  भ्रमित करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया वह भी तब जब इस देश के तमाम राजनीतिक दल और देश की पूरी जनता ने एक स्वर से सरकार के साथ सरकार की किसी भी बदले की कार्यवाही का समर्थन किया और उसके बाद इस कार्यवाही की अगुवाई कर रही गुजरात की एक बेटी जिसकी चार पीढ़ियां ने इस देश की सेवा की है उसके धर्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बेहूदा बातें करी और भारतीय जनता पार्टी ने आज तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। भारत के खिलाफ पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के मामले में अब तक कई दर्जन लोग जो पकड़े गए हैं वह सारे के सारे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए लोग हैं यह भी पूरे देश के लिए एक चिंता का विषय है और होना भी चाहिए। 

आपने कभी ऐसा ना देखा होगा ना सुना होगा ना इतिहास में पढ़ा होगा की दुश्मन के यहां हमला करने के पहले दुश्मन को बकाया दे इस बात के लिए सूचना दे दी जाए कि हम आपके इस ठिकाने पर हमला करने जा रहे हैं लेकिन भारत की मोदी सरकार ने यह कारनामा भी कर दिखाया यह कोई कांग्रेस या विपक्ष के लोगों का आरोप नहीं है बल्कि मोदी सरकार में विदेश मंत्री का बयान है जो दुर्भाग्यपूर्ण है कायराना है और शर्मनाक भी। रफल पर इतना बवाल हुआ डॉक्टर मनमोहन सिंह की सरकार ने जिस रफल को आधी कीमत में खरीदने का फैसला किया था 136 विमान का मोदी सरकार ने तीन गुना कीमत देकर सिर्फ 36 विमान खरीदे और पूरी दुनिया में इस बात का हल्ला है पूरी दुनिया के बड़े अखबार इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि पाकिस्तान की सेवा ने रफाल को मार गिराया। मैं या मेरी पार्टी इस बात पर कतई यकीन नहीं कर रहे हैं पर सरकार कह रही है कि युद्ध है इसमें थोड़ा बहुत नुकसान होता रहता है सरकार यह बताने के लिए कतई तैयार नहीं है कि इस छोटे से ऑपरेशन सिंदूर जिनको मोदी सरकार ने अपनी छवि सुधारने के लिए किया उसमें देश को क्या-क्या खोना पड़ा है|

इस अवसर पर शाहनवाज मंजूर,शशांक शेखर तिवारी,रिंकू पंडित,गौरव कुशवाहा,यशस्वी सिंह सृजन एनएसयूआई जिला अध्यक्ष,शहर अध्यक्ष अमन सिंह,शाफिकर रहमान,अबुजर शेख,बिलाल नदीम,शब्बू,मोहम्मद ताहिर,अभिनव सिंह,बालूराम,अबू तालिब,रोहित सोनकर,सुभाष मौर्य आदि मौजूद रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!