शाहगंज जौनपुर:- स्थानीय कस्बा में स्थित कुबा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सर सैयद हॉस्पिटल एंड मॉडर्न डायग्नोस्टिक सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क परामर्श एवं जांच कैंप का आयोजन किया गया,इस दौरान लगभग 100 मरीजों के स्वास्थ की निःशुल्क जांच के साथ साथ शुगर और ब्लड की मुफ्त जांच भी गई तथा अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन और एक्स रे,जैसी बड़ी जांच 50 प्रतिशत छूट के साथ की गईं।
इस दौरान न्यूरो सर्जन डॉ अज़फर जमाल ने माइग्रेन,लकवा,मिर्गी के दौरे मस्तिष्क एवं दिमाग की गांठों से संबंधित मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया,मीडिया से बातचीत के दौरान डॉक्टर अज़फर ने कहा कि शाहगंज समेत आस पास के गांव और देहातों में बड़ी संख्या में न्यूरो से संबंधित मरीज हैं,लेकिन सही समय पर जांच और सही परामर्श न होने के कारण आए दिन यहां लोग गंभीर बीमारियों से जान गंवा रहे हैं,ऐसे में इस कैंप का मकसद गांव देहातों के मरीजों को जागरूक करना था ताकि उन्हें न्यूरो से संबंधित रोग की सही जानकारी देने के साथ साथ सही इलाज दिया जा सके।
वहीं डॉक्टर फारूक अरशद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मॉडर्न डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से यह स्वास्थ्य जांच कैंप जनहित में आयोजित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग उन्नत जांच सुविधाओं का लाभ उठा सकें। सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जैसी महत्वपूर्ण जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट देकर हमारा उद्देश्य लोगों को समय पर और सटीक निदान उपलब्ध कराना है, हमारा मानना है कि समय रहते जांच और इलाज से कई गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता है,भविष्य में भी हम इस तरह के कैंप आयोजित करते रहेंगे ताकि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े,इस अवसर पर डॉक्टर पंकज सोनी, कुबा इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजर मौलाना अबरार नदवी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।