जौनपुर- एआईएमआईएम जिला कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की।
बैठक में सर्वसम्मती से जिला महासचिव पद पर शाहनेयाज़ अहमद, दिलराज बाबू एडवोकेट, इरशाद अहमद को मनोनीत किया गया।
सचिव पद के लिए एडवोकेट उमा नाथ गौतम, कामरान अहमद, सभासद अतीक अहमद, डॉक्टर मकसूद, के.डी अन्सारी, अमलेश राजभर, शाहंशाह खान, एहतेशाम खान को मनोनीत किया गया।
संयुक्त सचिव पद पर मुरारी दुबे, ज़ुल्फिकार अली, मोहम्मद अकरम, अमीरुद्दीन, मोहम्मद अज़ीम, मोहम्मद शमशाद, माज़ खान, शहजाद अली, साकिब खान, मोहम्मद तारिक को मनोनीत किया गया।
संगठन मंत्री पद पर मोहम्मद मेराज, कोषाध्यक्ष पद के लिए कलीम हाशमी तथा मीडिया प्रभारी पद के लिए बख्तियार आलम को मनोनीत किया गया।
डाक्टर इरशाद अन्सारी, फ़राज़ सिद्दीकी, मोहम्मद सादिक, शफीउद्दीन सिद्दीकी, नौशाद खान, अशहर खान युसुफ़ज़ई, मंजूर अहमद, यासिर खान, ज़ीशान हैदर, हुसैन अहमद, नौशाद आतिश, मोहम्मद तय्यब, एहसान खान को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया ।
ज्ञात हो कि पिछले चार अप्रैल को हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारियों की सर्वसम्मती से जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था।