नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने शिक्षक पर किया जानलेवा हमला

जौनपुर नामा
By -
0
अजवद क़ासमी
जौनपुर:- थाना बक्शा क्षेत्र के कुल्हना मऊ में स्थित सनबीम स्कूल के शिक्षक जैसे ही अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने एक साथी के साथ मोटर साइकिल से स्कूल के बाहर निकले कुछ ही दूर पर मोटर साइकिल सवार नकाबपोश बदमाश बेसबॉल बैट से सर पर कई वार किया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

मोहम्मद परवेज उम्र लगभग 37 वर्ष ड्यूटी समाप्त कर अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से घर के लिए आ रहे थे स्कूल से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि एक बाइक पर सवार दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने बेसबॉल बैट से सर पर कई बार वार किया जिससे अचेत होकर वहीं गिर पड़े उनके साथी बाइक चला रहे थे हेलमेट लगे होने की वजह से उन्हें कम चोट आई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!