रोज़ा इफ़्तार से आपसी प्रेम बढ़ता है: मोहम्मद अज़हर

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर। नगर के मोहल्ला दिलाजाक पठान टोला में स्थित समाजसेवी एवं अगाफया फर्नीचर के डायरेक्टर मोहम्मद अज़हर के आवास पर इतवार को रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें रमज़ान के महत्व पर चर्चा करते हुए मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि रमज़ान रहमतों और बरकतों का महीना है। इस महीने में किसी को रोज़ा इफ्तार कराना बहुत पूण्य का काम है रोज़ा इफ़्तार कराने से जहाँ अल्लाह ख़ुश होता है तो वहीं आपसी प्रेम सद्भाव को भी बढ़ावा मिलता है।

रोज़ा इफ़्तार के आयोजन करता युवा समाजसेवी मोहम्मद अज़हर ने कहा कि रोज़ा इफ़्तार कराने का मक़सद सवाब के साथ साथ मुलाक़ात का एक माध्यम भी है जिससे आपस में प्रेम बढ़ता है। जिसकी आज अपने देश को सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। इस रोज़ा इफ़्तार में हिंदू मुस्लिम ने एक साथ बैठकर मगरिब की अज़ान होते ही रोज़ा इफ़्तार करके गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल क़ायम की। मौलाना अजवद क़ासमी ने मग़रिब नमाज़ अदा कराई 

इस अवसर पर कमाल आज़मी,सद्दाम हुसैन,शकील मंसूरी,कमालुद्दीन अंसारी,इस्माइल कुरैशी,शौकत अली,ज़फ़र मसूद,इमरान बंटी,जावेद अहमद,मेराज खान,शाहनवाज़ खान,अब्दुल्लाह शेख़,इंतेखाब आलम,फ़ैज़ अहमद दोनु समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!