जौनपुर:- देश की राजधानी दिल्ली से चलकर शहर के तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट पहुंचे सामाजिक संस्था नेशनल ऐड के संस्थापक नवेद चैधरी जहाँ तंदूरी दरबार के मालिक आरिफ खान एवं शाहनवाज़ मंज़ूर सभासद ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंट करके उनका स्वागत किया। बता दें कि नवेद चौधरी एक सोशल एक्टविस्ट के रूप में प्रसिद्ध हैं उनके द्वारा वायनाड,बिहार,केरल,दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में कम्युनिटी किचन,निःशुल्क मेडिकल कैम्प का कार्य किया जा चुका है। हाल ही में बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाक़ो में 24 घर बनाकर ज़रूरत मन्दों को सौंपने का कार्य किया है जिसकी सराहना चौ तरफ़ा हो रही है। नवेद चौधरी समाज सेवियों के लिये प्रेरणा श्रोत हैं।
इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए नवेद चौधरी ने कहा कि समाज सेवा का अवसर भाग्यशाली व्यक्ति को ही मिलता है उन्होंने कहा कि समाज और सामाजिक कार्य करने से कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती है जो अल्लाह की मेहरबानी से ही मिलती है। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि हर उस व्यक्ति को समाजसेवा करना चाहिए जो समाज के लिये कुछ कर सकता हो। आरिफ़ खान ने कहा कि हर व्यक्ति निस्वार्थ भाव से अपने परिवार की तन, मन,धन से समर्पित होकर दायित्व उठाते हुए सेवा करता है। इसी प्रकार हर व्यक्ति की अपने समाज के प्रति भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने परिवार की तरह ही अपने समाज के लिये सोच व विचार करे तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह्न करे जिसको नवेद चौधरी बख़ूबी निभा रहे हैं।
इस अवसर पर शाहनवाज़ मंज़ूर सभासद,हनी खान,मोहम्मद आज़म,अबुल ख़ैर,मोहम्मद ताहिर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।