अब्दुल्लाह शेख़ ने फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट मुकाबला का फीता काटकर किया उद्घाटन

जौनपुर नामा
By -
1 minute read
0
अजवद क़ासमी/इम्तियाज़ नदवी
शाहगंज जौनपुर:- स्थानीय थाना क्षेत्र के भरौली गांव में अल हयात क्रिकेट क्लब भरौली द्वारा तीसरे आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार की देर शाम नोमान एंड कंपनी आजमगढ़ और शिव इलेवन जौनपुर के बीच खेला गया,जिसका उदघाटन संयुक्त रूप से अब्दुल्लाह शेख,और सपा नेता जीशान शेख ने फीता काट कर किया,जौनपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया,जहां निर्धारित 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना कर आजमगढ़ को 88 रनों का टारगेट दिया,जिसका पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम ने 5.1 ओवर में ही 6 विकेट से मैच जीत खिताब पर कब्जा जमा लिया।

गौर तलब रहे कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया,जिसमें राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर कामरान खान समेत देश के अलग अलग हिस्सों से खिलाड़ियों ने शिरकत की,5 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में का फाइनल मुकाबला मंगलवार की शाम खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम ने जीत हासिल की,फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर कामरान को मिला,विजेता टीम को डेढ़ लाख रूपए का चेक जबकि उप विजेता जौनपुर को 1 लाख रुपए का चेक दिया गया,जबकि मैंन ऑफ द सीरीज के रूप में टीवीएस स्पोर्ट बाइक दी गई,

इस अवसर पर इश्तियाक प्रधान,समाज सेवी गुफरान अहमद समाजसेवी आसिफ आर एन,मुन्ना भाई गद्दोपुर,फरहान शेख सहीम अख्तर,दबीरुल हसन,इस्लाहुद्दीन,साकिब समेत क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!