जौनपुर। मोहर्रम से संबंधित और कांवरिया संघ के पदाधिकारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक कोतवाली प्रांगण में हुई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम,क्षेत्राधिकारी नगर देवेश कुमार सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों की अध्यक्षता में हुई। पीस कमेटी बैठक में आए सदस्यों में मुफ्ती मोहल्ला वार्ड के सभासद पति अशफाक मंसूरी ने संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया की मोहर्रम का जुलूस चंद्र दर्शन के बाद से इमामबाड़ों में ताजिया अलम का जुलूस जिस रास्ते से जाना है वह रास्ते की हालत बड़ी ही खराब अवस्था में है। सीवर लाइन की पाइप बिछाने के लिए जगह-जगह खोदी गई सड़के अब तक कंप्लीट नहीं कराई गई है।
आगे श्री मंसूरी ने यह भी कहा कि साथ ही इन क्षेत्रों में बिजली के जर्जर तार लगे हुए हैं जो आए दिन इस क्षेत्र में बिजली इन्हीं जर्जर तारों के कारण गुल रहती है। इसके साथ ही इन जर्जर तारों के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा जुलूस में हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से अपील किया है कि खराब रास्ते और बिजली की व्यवस्था ठीक कराई जाए अन्यथा निकलने वाले जुलूस में महिलाएं बच्चे और पुरुषों का रास्ता चलना दूबर हो जाएगा। इसी बात पर बल देते हुए बोल बम कांवरिया संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार साहू ने भी सीवर लाइन की पाइप बिछाने के लिए जो गड्ढे खोदे गए हैं उसे ओलांदगंज कालीकुतती,परमानतपुर मुहल्ला से कांवरियों का यह जुलूस पॉलिटेक्निक चौराहे से होता हुआ मोहल्ला रूहट्टा होता हुआ ओलादगंज के रास्ते से शाही पुल से भंडारी रेलवे स्टेशन जाएगा।
यदि मार्ग सही नहीं कराया गया तो कांवरियों का यह जुलूस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ दंडवत प्रणाम का भी कार्यक्रम हनुमान घाट से निकलकर शिवजी की मंदिर तक जाएगा अगर सड़कों का यही हाल रहा तो दंडवत का यह कार्यक्रम को लेकर मार्ग में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने जल निगम अधिकारी,विद्युत एसडीओ धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे अधिकारियों को चेताया कि जो भी समस्या को बताया गया है उसको ठीक करने के साथ मार्ग को हर हाल में सही करने का निर्देश दिया है। दूसरी तरफ सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी ने त्योहार मनाने वाले सभी वर्गों से यह अपील किया है कि वह गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही सभी त्यौहार को मनाएं।
इस मौके पर शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार,राज कालेज टिकुलीटोला चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव,सराय पोखरा चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह, शकर मंडी चौकी प्रभारी कंचन पांडेय, पुरानी बाजार चौकी प्रभारी ओझा जी, के अलावा हेड कांस्टेबल पंकज पूरी, सत्यप्रकाश सिंह, अमित कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, हेड मोहरिर्र अनिल कुमार यादव आदि मौजूद रहे।