पत्रकार से बदसलूकी करने पर सिपाही ने मांगी माफी

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला कलीचाबाद में रविवार शाम लगभग 6:00 बजे एक डॉक्टर की कार से ऑटो में टक्कर लगने के बाद अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया। मामला कुछ इस प्रकार रहा की चालक  कार को अपने नर्सिंग होम से बाहर निकाल रहा था। उसी समय एक ऑटो रिक्शा में टक्कर लग गई। जिसमें बच्चों समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। 

किसी प्रकार की सुध न लेने की वजह से नाराज़ घायल ऑटो रिक्शा चालक समेत ऑटो पर बैठी सवारी ने नाराज़ होकर डॉक्टर की कार के पीछे के शीशे को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। नर्सिंग होम के सामने हंगामा बढ़ता देख किसी ने मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को फोन कर दिया। फोन मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हगामां कर रहे लोगों को रोकना चाहा तो वह पुलिस से भिड़ गए। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहा एक पत्रकार अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। पुलिस के‌ एक जवान ने परिचय देने के बाद भी पत्रकार से  बदसुलूकी करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया। बाद में बड़ी संख्या में पहुंचे पत्रकारों ने जब इस बात का विरोध किया तो वही गलती का एहसास करते हुए पुलिस जवान ने मोबाइल वापस करते हुए अपनी गलती के लिए माफी मांग लिया तब जाकर पत्रकार शांत हुए। फिलहाल पुलिस ने चिकित्सक कर्मचारी और हंगामा करने वाले लोगों को कोतवाली ले आई जहां दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया तब जाकर मामला शांत हुआ। फिलहाल यह मामला चर्चा में बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!