रहमानिया सीरत कमेटी के तत्वावधान में ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम सम्पन्न

जौनपुर नामा
By -
0
राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में वक्ताओं ने दिया एकता व भाईचारे का संदेश

अजवद क़ासमी
जौनपुर: रबीउल अव्वल का महीना आते ही आख़िरी नबी हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गलियों,मोहल्लों,चट्टी चौराहों पर बड़ी अक़ीदत व मोहब्बत के साथ जलसा ए सीरतुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम व जुलूस ए मदहे सहाबा रज़ि.का आयोजन बहुत धूम धाम से किया जाता है इसी क्रम में नगर के मोहल्ला डढ़ीयाना टोला का ऐतिहासिक ईद मिलादुन्नबी व जुलूस मदहे सहाबा की शुरुआत रहमानिया सीरत कमेटी के तत्वावधान में किया गया जिसकी शुरुआत बाद नमाज़ ए मग़रिब हाफ़िज़ मोहम्मद वामिक ने तिलावत ए क़ुरआन से किया और नात शायर मोनिस जौनपुरी ने पेश किया जलसे को खेताब करते हुए मुफ़्ती अब्दुर्रहमान क़ासमी ने विस्तार से सीरत पर प्रकाश डाला। उसके बाद शाही जामा मस्जिद से बाद नमाज़ ए ईशा शाहनवाज़ मंज़ूर अध्यक्ष रहमानिया सीरत कमेटी ने जुलूस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

जुलूस रहमानिया मस्जिद से उठकर शाही बड़ी मस्जिद पहुंचकर क्रमशः अपने क़दीमी रास्तों से होते हुए एवं फन ए सिपहगरी के अखाड़े अपने फ़न का मुज़ाहिरा और नात ख़्वां अंजुमन नातिया कलाम पेश करते हुए फ़ज्र की नमाज़ से पहले पहले रौज़ा क़दम रसूल पर पहुंचकर जलसे की शक्ल में तब्दील हो गए जुलूस के रास्तों को सजावट कमेटियों द्वारा दुल्हन की तरह क़ुमकमों व झालरों से सजाया गया था। रहमानिया सीरत कमेटी ने अपने कंट्रोल रूम स्थित डढ़ीयाना टोला पर एक राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन प्रारंपगत तऱीके से किया जिसकी सरपरस्ती डॉ. शकील अहमद व अध्यक्षता मोहम्मद आरिफ़ खान शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी ने किया और मुख्यातिथि के रूप में डॉ. नोमान खान चेयरमैन सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ़ स्कूल उपस्थित रहे राष्ट्रीय एकता सम्मेलन की शुरुआत हनीफ़ अंसारी ने क़ौमी यकजहती गीत पढ़कर किया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर नोमान खान ने कहा कि जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लोग सीरत की बात तो करते हैं लेकिन सीरत को अपनाते नहीं है,नबी की सीरत एक साइंस है जिसे अपनाने से पूरी दुनिया को फायदा मिल सकता है,हमारे नबी ने सुलह रहमी का पैगाम दिया है लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि सालों सालों तक हम अपने सगे भाइयों से प्रॉपर्टी के लिए लड़ते झगड़ते हैं,पड़ोसी का हक अदा नहीं करते,और बंदों के हुकूक का ख्याल नहीं करते,उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि सिर्फ सीरत पर प्रोग्राम न हों बल्कि नबी की सीरत को जिंदगी में उतारने पर जोर दिया जाए।

वहीं विशिष्ट अतिथि जफराबाद चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर सरफराज खान ने कहा कि आज के इस नफरती दौर में जरूरत है कि हम गैरों के दरवाजे तक जाएं उनके हुकूक को अदा करें,हमारे नबी ने दावत का हुक्म दिया उनकी सीरत और सुन्नत को अपनाते हुए हम लोगों से बात चीत करें उनके दुख सुख में शरीक हो तभी मोहब्बत भाई चारा और कौमी एकता कायम की जा सकती है। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक निखिलेश सिंह ने कहा कि शिराज़ ए हिन्द जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब दुर दूर तक मशहूर है हमारा शहर प्रेम का संगम है जिसकी हवाओं में एकता की ख़ुशबू है और इस अटूट रिश्ते को कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।  

प्रोग्राम का संचालन अजवद क़ासमी ने किया। अंत में रहमानिया सीरत कमेटी के सेक्रेटरी तौकीर खान दिल्लू ने आये हुए समस्त अतिथियों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर प्रमोद सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जौनपुर,सत्यवीर सिंह,पंकज सोनकर, ,जब शोएब खान,नेयाज ताहिर शेखू,हाजी इमरान,डॉ अनवर खान,अलमास अहमद सिद्दीक़ी,अबुज़र शेख सभासद,विनय तिवारी,इरशाद खान,सरताज खान सनी,मोहम्मद जफर खान राजा,मोहम्मद ताहिर,अजीजुर रहमान,वसीम कुरेशी,सैफुद्दीन उर्फ कैस,साजिद अली उर्फ गल्लू समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!