जौनपुर:- मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने अवगत कराया कि आज दिनांक-26.08.2025 को दो तहसीलों केराकत व शाहगंज में गोमती नदी के खण्डों की नीलामी हेतु कलक्टेट सभागार जौनपुर में निविदा आमंत्रित की गयी थी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित तहसील शाहगंज एवं तहसील केराकत के मत्स्य आखेट समिति के सदस्य उपस्थित रहे, समिति सदस्यों की उपस्थिति में अपरान्ह 5.00 बजे के बाद तक थी परन्तु कोई भी समिति नीलामी में प्रतिभाग करने हेतु उपस्थित नहीं हुई, इस स्थिति को देखते हुए नीलाग समिति अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने पूनः नीलामी की अग्रिम तिथि निर्धारित करने हेतु निर्देशत किया और बैठक का समापन कर दिया। इस प्रकार आज दिनांक 26.08.2025 को गोमती नदी के किसी भी खण्ड की नीलामी नहीं हुई।
3/related/default