आईएमएफ फाउंडेशन की निःशुल्क कोचिंग, सिलाई सेंटर और कंप्यूटर क्लासेस शुरू की,गरीबों को मिलेगा सीधा फायदा

जौनपुर नामा
By -
0
ख़ेतसराय जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोंगर गांव में आई एम एफ फाउंडेशन की तरफ से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया,जिसका उद्देश्य ग्रामीण और गरीब बच्चों,महिलाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेस, सिलाई सेंटर, कंप्यूटर क्लासेस,फाउंडेशन क्लासेस और अंग्रेजी बोलने के पाठ्यक्रम की शुरुआत करना था। इस पहल का मुख्य लक्ष्य उन बच्चों और महिलाओं को सशक्त बनाना है जो आर्थिक तंगी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसरों से वंचित हैं,बैठक में फाउंडेशन के संस्थापक कादिर खान IMF ने कहा हमारा उद्देश्य गांव-देहात के उन गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है, जिनके माता-पिता के पास उन्हें पढ़ाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं।

इसके साथ ही, जरूरतमंद महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित करेंगे,हम बच्चों को आधुनिक शिक्षा के लिए कंप्यूटर क्लासेस और अंग्रेजी बोलने का कोर्स भी निःशुल्क प्रदान करेंगे,क्योंकि आज के समय में अंग्रेजी की जानकारी, विशेष रूप से मुस्लिम बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। बैठक में फाउंडेशन के अध्यक्ष सलाउद्दीन हाशमी, उपाध्यक्ष अबु अफ्फान, सैयद फरहान जिलानी, आईएमएफ के मजबूत सदस्य और एडवोकेट प्रमोद कुमार, आईएमएस के शिक्षक अब्दुल्ला सर और वामिक सर सहित कई कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे आईएमएफ फाउंडेशन की यह पहल शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में एक नया कदम साबित होगी, जो समाज के कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!