कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जौनपुर के तिहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे

जौनपुर नामा
By -
0
पीड़ित परिवार को एक एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दे सरकार-अजय राय

जौनपुर- जौनपुर जिले में पिता व दो पुत्रो की नृशंस हत्या से पूरे प्रदेश में सनसनी फ़ैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार के घर मुहम्मदपुर कांध गांव पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढ़स बंधाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी  है। जहां तक लड़ना होगा कांग्रेस इन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पुलिस प्रशासन से भी बात किया, कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधी बचने नहीं चाहिए उन्हें हर हाल में गिरफ्तार किया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष से सरकार से मांगा किया कि पीड़ित परिवार में सरकारी नौकरी और एक एक करोड़ की आर्थिक सहायता अविलम्ब उपलब्ध कराया जाए।
मीडिया को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हों गया है, प्रदेश सरकार कानून का राज स्थापित करने में विफल हो गई है, प्रति दिन हत्याएं, बलात्कार सहित बड़ी बड़ी घटनाएं हो रही है। अजय राय ने मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल के जबाब में योगी बाबा का बुल्डोजर सिर्फ उनके विरोधियों के यहां ही चलता है बाकी वह पंचर होकर खड़ा रहता है। जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर कांध गांव में लालजी सहित उनके दो पुत्रों की निर्मम हत्या ने सरकार के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। हर व्यक्ति असुरक्षित महसूस कर रहा है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!