सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ स्कूल्स, जौनपुर का इंटरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन, चेयरमैन डॉ. नोमान खान ने दी छात्रों को बधाई

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर यूपी
सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणामों में जौनपुर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल के कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने 94 से 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट सफलता हासिल की है।

स्कूल का कुल रिजल्ट लगभग 93 प्रतिशत रहा, जो जिले के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में से एक बनने की पुष्टि करता है। इस शानदार उपलब्धि पर सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ.नोमान खान ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ.नोमान खान ने कहा कि यह परिणाम हमारे शिक्षकों की कड़ी मेहनत,विद्यार्थियों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है,हम आने वाले वर्षों में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं,उन्होंने सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता उनके जीवन की नींव को और मजबूत करेगी।

स्कूल प्रबंधन द्वारा जल्द ही मेधावी छात्रों के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किए जाने की भी जानकारी दी गई है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!