परिवार, जनपद व शिक्षकों को गौरवान्वित किया
जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील स्थित डेमा गांव के निवासी अभिषेक प्रताप सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 की परीक्षा में 78वीं रैंक प्राप्त कर समस्त जिले को गौरवान्वित किया है। यह सफलता उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में अर्जित की है।
अभिषेक, स्वर्गीय हृदय नारायण सिंह (पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी) के नाती तथा श्रीमती पूनम सिंह और श्री अखिलेश सिंह के सुपुत्र हैं। वे जौनपुर जिले के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् डॉ. विवेक विक्रम सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर) के भांजे भी हैं। यह न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि जिले के शैक्षणिक जगत के लिए भी गर्व का विषय है।
अभिषेक प्रताप सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद आईआईटी हैदराबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और वहाँ उन्हें “Best Student of the Year” का सम्मान भी प्राप्त हुआ। बचपन से ही मेधावी और संघर्षशील अभिषेक की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, परिवार के मार्गदर्शन और मजबूत नैतिक मूल्यों का प्रतिफल है।
उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर पूरा जनपद गौरव की अनुभूति कर रहा है।
अभिषेक प्रताप सिंह को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!