जहरीले केमिकल से लाखों मछलियां मरी 3 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR तो पीड़ित ने पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार

जौनपुर नामा
By -
0
शाहगंज जौनपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के सबरहद मोलनापुर गांव में बीते 21 अप्रैल को असामाजिक तत्वों ने तालाब में जहरीला केमिकल डाल दिया था जिसकी वजह से लाखों रुपए की लाखों मछलियां मर गई थीं,जिसके बाद मछली पालक महफूज आलम ने स्थानीय थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी शाहगंज पुलिस की तरफ से कोई FIR दर्ज न हुई जिसके बाद पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर से मिल न्याय की गुहार लगाई है।

गैर तलब रहे कि गुरुवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान महफूज आलम ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौसतुम्भ से मिल कर इस संबंध में प्रार्थना पत्र दे न्याय की गुहार लगाई,इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल शाहगंज कोतवाल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया,एवं महफूज को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया,इस मौके पर महफूज़ आलम ने मीडिया से जुड़े लोगों को बताया कि उन्होंने अपनी जमीन बेच कर मछली पालन का धंधा शुरू किया था,हाल ही में तालाब में कोलकाता से लाकर बच्चे डाले गए थे,लेकिन असामाजिक तत्वों की इस हरकत की वजह से उनकी लगभग 7 टन मछलियां मरी हैं जिनकी संख्या लाखों में है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!