रमज़ान की फज़ीलत चारों तरफ बरकतों की नूर में बरस रही है

जौनपुर नामा
By -
0
नन्हें बच्चे भी कर रहे हैं कुरआन की तिलावत

जौनपुर। मुक़द्दस माह ए रमज़ान में बच्चे भी रोज़ा रखते हुये मस्जिद में कुरआन की तिलावत कर रहे हैं। शहर के मदरसा हनफिया स्थित नवाब साहब का अहाता मदीना मस्जिद में नमाज़ के लिए लोग पहुंच रहे हैं। 6 साल से 14 साल तक के बच्चे भी इस पाक महीने में पूरे कुरआन की तिलावत कर रहे हैं। उसके साथ ही दीनी मालूमात भी हासिल कर रहे हैं। एक साथ मस्जिद में बैठकर इफ्तार भी कर रहे हैं। 

हज़रत मौलाना कयामुद्दीन,हाफिज मोहम्मद हसीन बच्चों को अच्छे दीनी संस्कार के साथ साथ रोज़े की फज़ीलत से रूबरू करा रहे हैं। वे नाते नबी का नज़राना भी बच्चों से सुन रहे हैं। मां बाप भी खुश हैं कि बच्चे अच्छी तालीम इस पाक महीने में रोज़ा रख कर के अल्लाह की इबादत में लगे हैं। माह ए रमज़ान में इबादत का सवाब बच्चों के साथ-साथ उनके मां-बाप को भी मिलता रहेगा। कुछ बच्चे हाफिज ए कुरआन भी हो रहे हैं। रमज़ान की फज़ीलत चारों तरफ बरकतों के नूर में बरस रही है।

मरकज़ी सीरत कमेटी के नायब सदर शकील मंसूरी ने कहा कि अल्लाह का हम बंदों के ऊपर करोड़ों एहसान हैं । उसने हमें रमज़ान जैसी अज़ीम नेअमत से नवाज़ा है। रोज़ा इबादत का दरवाज़ा है। अगर हम किसी को बताए नहीं तो उसे इल्म नहीं होगा कि हम रोज़ा हैं। लिहाज़ा इसे शहरूल्लाह यानी अल्लाह का महीना कहा जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!