मस्जिदों व घरों में रोज़ेदारों ने इफ़्तार कर खोला रोज़ा

जौनपुर नामा
By -
0

नन्हें रोज़ेदारों ने भी अक़ीदत के साथ रखा पहला रोज़ा

अजवद क़ासमी
जौनपुर:- ज़िले में रविवार को पवित्र माह रमज़ान के पहले दिन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सुबह से ही रोज़ेदारों की चहल पहल दिखाई पड़ी। सूर्योदय से पहले ही लोगों ने अपने अपने घरों में सहरी करने के बाद रोज़ा रखने की नीयत किया और अज़ान के बाद फज्र की नमाज़ अदा किया। मौसम खुशगवार होने की वजह से रोज़ेदारों का पहला दिन काफी अच्छा रहा तो वहीं रमज़ान के पहले दिन रविवार होने के कारण नगर की मस्जिदों में नमाज़ अदा करने वालों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने नमाज़ के बाद मुल्क में अमन व शांति एवं खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। 

मगरिब से पहले मस्जिदों में रोज़ा इफ्तार का इंतेज़ाम करते हुए लोग दिखाई दिये और अज़ान की आवाज़ सुनते ही लोगों ने पहला रोजा खोला और नमाज़ अदाकर अल्लाह से दुआएं मांगी। तो वहीं माह-ए-रमज़ान के महीने में बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी रोज़ा रखने में पीछे नहीं हट रहे हैं। नन्हे़ं रोज़ेदार भूखे प्यासे रहकर पहला रोज़ा मुकम्मल किया। बड़ो के साथ बच्चे अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। रोज़ा रखने के साथ पांचो वक्त की नमाज़ और कुरआन-ए- पाक की तिलावत कर रहे हैं।

ईशा की नमाज के बाद मस्जिदों में तरावीह पढ़ने वालों की भीड़ जुटने लगी। खासतौर पर शाही अटाला मस्जिद,शाही बड़ी मस्जिद,लाल मस्जिद,आया मस्जिद,शेरवाली मस्जिद में हजारों की संख्या में लोग तरावीह पढ़ते हुए नज़र आये।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!