जौनपुर:- माह ए रमज़ान का चांद निकलते ही विशेष नमाज़ तरावीह समस्त छोटी बड़ी मस्जिदों में शुरू हो जाती है। मुसलमान दिन में रोज़ा रखते हैं और रात में तरावीह पढ़ते हैं इसी क्रम में नगर के मोहल्ला आलम खाँ में स्थित मदीना मस्जिद नवाब साहब का अहाता में पन्द्रह दिन की तरावीह में मौलाना हाफ़िज़ ग़ुलाम साबिर ने क़ुरआन मुकम्मल कराया। वउसके बाद इमाम का माल्यापर्ण कर सलाम पढ़ा गया।
मीडिया से बात करते हुए मदरसा हनफिया के अध्यापक मौलाना क़यामुद्दीन ने बताया कि रमज़ान का महीना बहुत ही पवित्र और बरकत वाला है इसमें अधिक से अधिक नेकियों वाले कार्य करना चाहिए इसी माह में अल्लाह ने क़ुरआन उतारा है जो पूरी इंसानियत के लिये हिदायत का माध्यम है। महफ़िल के बाद मोहम्मद ज़फ़र उर्फ़ शेरू के द्वारा नमाज़ियों में मिठाई वितरित की गई और अंत में देश में अमन व शांति के लिये दुआएं मांगी गई।
इस अवसर पर मौलाना अहमद,मोहम्मद फ़िरोज़ खान,हाजी मोइनुद्दीन,जावेद अज़ीम,मोहम्मद जफर शेरू,जलालुद्दीन हुसैन,नफीस खां,शकील मंसूरी,हाजी अफ़ज़ाल अंसारी,मोहम्मद फहद,हाजी अब्दुल हकीम,हाफिज साद,रईस,अकरम जौनपुरी,समेत आदि उपस्थित रहे।