जिलाध्यक्ष इमरान बंटी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर- खेतासराए स्थित सर्वोदय इंटर कालेज में हाई स्कूल प्रथम पाली की परीक्षा में मॉडर्न कान्वेंट स्कूल की चार छात्रा परीक्षा देने से वंचित रह गई। 
     इस प्रकरण को लेकर एआईएमआईएम जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी की अध्यक्षता में इक बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त पदाधिकारियों ने एक सुर में इस प्रकरण पर निंदा व्यक्त की।
        बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि जहां सरकार बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा बुलंद कर रही है। वहीं बेटियां परीक्षा देने से वंचित रह जा रही हैं।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल छात्राओं के ब्यान के मुताबिक वो अपना फेस वैरिफिकेशन के लिए तय्यार थी।परन्तु कालेज प्रशासन नकाब उतरवाने को लेकर अड़ा रहा। जिस कारण छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह गई! 
  बैठक के माध्यम से उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद के गाइडलाइन के अनुसार इस प्रकरण की जांच करवा कर उचित कारवाई की जाए।
     नगर अध्यक्ष जावेद अज़ीम ने जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उचित कारवाई करे। तथा जनपद के समस्त बोर्ड सेंटर पर भविष्य में ऐसी कोई घटना घटित ना हो,इसको लेकर मध्यमिक शिक्षा परिषद की गाइडलाइन को समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित करवाया जाए! 
      इस अवसर पर जिला महासचिव शाहनेयाज़ अहमद,जिला सचिव कामरान अहमद, जिला कार्यकारी सदस्य अतीक अहमद, जिला संयुक्त सचिव शाहंशाह आलम, शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद कैश, मुंगरा विधानसभा अध्यक्ष शाहआलम, ज़फ़राबाद विधानसभा अध्यक्ष मुस्ताक हाशमी, शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष युवा कमलेश गौतम, सदर विधानसभा अध्यक्ष युवा  हुजैफा, नगर अध्यक्ष युवा सलाहुद्दीन हाशमी मुख्य रूप से उपस्थित रहें!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!