जौनपुर:- 05 फरवरी 2025 को आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबीया उत्तर प्रदेश के जानिब से वाराणसी के कमीशनरी ओडोटोरियम में जनपदीय सम्मलेन एवं शैक्षिक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मदरसा विनियमावली 2016 के भाग -3 की धारा 17 में निहित अवकाश से संबंधित चर्चा हुई जबकि विनियमावली 2016 के भाग -2 की धारा 14 व विनियमावली 2016 के भाग -3 की धारा 16 में निहित प्रशासन योजना पर चर्चा होनी चाहिए थी जिसमें प्रदेश के समस्त प्रधानाचार्य /शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हित से सम्बंधित है प्रशासन योजना को मदरसों से स्वीकृत/अनुमोदित कराने सम्बन्ध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वाराणसी एवं रजिस्ट्रार,मदरसा शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश को मेरे द्वारा पत्राचार भी किया जा चुका है उल्लेखनीय है कि प्रशासन योजना अनुमोदित हो जाने पर प्रबंध समिति/प्रबंधक द्वारा किसी भी कर्मचारी पर मनमानी ढंग से अनुशासनिक कार्यवाही नहीं की जा सकती यह एक विचारणीय बिन्दु है इस पर सभी संगठनों को आगे आना चाहिए।
एजाज अहमद
संरक्षक (अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीरण शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश) व आर टी आई एक्टविस्ट