गाँव के नौजवानों में काबिलियत की कोई कमी नहीं है: बिलाल जावेद

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के मने छा गाँव में "रोल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट मनेछा कप सीजन 2" का आयोजन किया गया, जिसमें जिले और अन्य जिलों की दर्जनभर से अधिक टीमों ने भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता बिलाल जावेद (आयर मानीस) ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया गया, जिसके बाद युवाओं ने खिलाड़ियों का परिचय मुख्य अतिथि से करवाया। पहला मैच खेतासराय और शाहगंज के बीच खेला गया। खेतासराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और छह ओवर में 36 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में शाहगंज की टीम छह विकेट के नुकसान पर सिर्फ 27 रन ही बना सकी, जिससे खेतासराय की टीम विजेता घोषित हुई।

इस मौके पर बिलाल जावेद ने कहा कि खेल-कूद से न केवल शारीरिक मजबूती मिलती है, बल्कि इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी बनती है। जो खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं, वे हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। उन्होंने खुशी जताई कि गाँव के युवा शिक्षा के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दे रहे हैं और अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल जीत रहे हैं। उन्होंने कहा, "अगर इन युवाओं को लगातार हौसला मिलता रहे, तो वे न सिर्फ अपने क्षेत्र में, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन कर सकते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस क्षेत्र के युवाओं में काबिलियत की कोई कमी नहीं है।"

उन्होंने इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा निखरकर सामने आती है। उन्होंने सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की पहल की सराहना की और कहा कि इससे गाँव के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा मंच मिलेगा। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आप सभी देश के भविष्य हैं, इसलिए पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दें, क्योंकि शिक्षा के बिना इंसान अधूरा होता है। ज्ञान एक रोशनी की तरह है, जो अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है। शिक्षित व्यक्ति न केवल खुद का, बल्कि समाज का भी भला करता है।" उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों की रुचि को समझें और अगर वे खेल में रुचि रखते हैं, तो अपनी क्षमता के अनुसार उन्हें अवसर प्रदान करें।

मैच में अंपायर की भूमिका अब्दुर्रहमान और आरिज़ ने निभाई,जबकि कमेंट्री का जिम्मा फरीदीन खान और तालिब सिद्दीकी ने संभाला। इस अवसर पर मुहम्मद सक़लैन,सलमान,लुकमान अहमद, साकिब,शहमा,नुमान,अब्दुल्ला,समीउल्लाह, शाकिर,अदनान,लारैब आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!